आज RCB लेगा RR से पिछली शिकस्त का बदला, जानिए क्या बोलते हैं दोनों के बीच अब तक के हेड टू हेड आंकड़े, कौन है सवा सेर

    Loading

    -विनय कुमार

    आज IPL 2022 की 39वीं भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR IPL 2022) का सामना होगा। गौरतलब है कि इस ताज़ा सीज़न में RCB ने अब तक खेले 8 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना किया है। और आज उसकी 9वां मैच है। वहीं, RR ने इस सीज़न में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत मिली और 2 में हार। आपको याद दिला दें कि IPL 2022 के इस ताज़ा सीज़न में जब इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत हुई थी, उस मुकाबले में RCB की 4 विकेट से जीत हुई थी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों के बीच ,IPL में हेड टू हेड आंकड़े पर।

    आंकड़े बताते हैं RCB है सवा सेर

    IPL के इतिहास में RR और RCB के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें RCB ने 13 और RR ने 10 मैच जीते हैं। 3 मैच बेनतीजा रहे। गौरतलब है कि IPL 2022 के इस ताज़ा सीज़न में बीते 5 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत हुई थी। जिसमें RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली थी। और, RR ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए RCB ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया था।

    RCB vs RR हाईस्ट स्कोर

    RCB: 200 रन

    RR: 217 रन

    RCB vs RR न्यूनतम स्कोर

    RCB: 70

    RR: 58

    बल्लेबाज़ का सर्वाधिक स्कोर RCB vs RR

    विराट कोहली (Virat Kohli): 579 रन

    अजिंक्य रहाणे  (Ajinkya Rahane): 347

    RCB vs RR सर्वाधिक विकेट चटकाए

    युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): 18

    श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal): 14