watch-video ipl-2022-pbks-vs-csk-liam-livingstone-catche-dwayne-bravo-with-a-dive-with-one-hand

लिविंगस्टोन द्वारा शानदार कैच लपकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Loading

    मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें (Indian Premier League 15) सीजन का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब किंग्स ने 54 रनों जीत लिया है। वहीं, चेन्नई की यह तीसरी हार थी। इस मैच में पंजाब के इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए भी दर्शकों का दिल जीत लिया। 

    बीते रविवार को चेन्नई (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 32 बॉल में 60 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 धुआंधार छक्के शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाते हुए सीएसके के 2 विकेट चटकाए। इस मैच के दौरान उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की है। उन्होंने मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में शानदार कैच लपका। जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। 

    दरअसल, पंजाब (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने लिविंगस्टोन को मैच का 15वां ओवर थमाया। वहीं, लिविंगस्टोन ने भी कप्तान का भरोसा नहीं तोडा। उन्होंने अपने ओवर के आखिरी बॉल सीएसके के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को पवेलियन भेज दिया। 

    ड्वेन ब्रावो  ने ओवर के आखिरी बॉल में बगल से शॉट लगाकर सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे। ब्रावो द्वारा खेला गया शॉट जमीं पर रहने की बजाय हवा में उछल गई। इस दौरान बॉलिंग कर रहे लिविंगस्टोन ने अपने लेफ साइड में लंबी छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया।

    लिविंगस्टोन द्वारा शानदार कैच लपकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई इस इंग्लिश खिलाडी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।