
नई दिल्ली: आज जहां भारत ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के चौथे दिन अपने मेडल का खाता खोल लिया है। वहीं आज देश के होनहार निशानेबाजों के चलते भारत की झोली में एक और मेडल आ गिरा है। इस बार भारत की महिला शूटर्स ने 50 मीटर राइफल थ्री इवेंट में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है। इस मेडल के साथ भारत के जीते सिल्वर की संख्या जहां 5 हो गई है।
Hangzhou Asian Games: India’s Manu Bhaker, Esha Singh and Rhythm Sangwan win gold in the Women’s 25-metre Pistol team event. This is the fourth gold for India
(Photo source: SAI Media) pic.twitter.com/4L6leDkubN
— ANI (@ANI) September 27, 2023
इसके साथ ही आज भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह भारत का इस बार के एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड है। वहीं अब भारत ने अब तक कुल 16 मेडल जीतें हैं, वहीं स्वर्ण पदकों की संख्या 4 हो गई है।
Asian Games: Ashi-Manini-Sift trio capture silver in women’s 50 m rifle 3P team event
Read @ANI Story | https://t.co/w2j4NdEwrz#AsianGames #Ashi #Manini #Sift #Silver pic.twitter.com/uKqvhIcYeO
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2023
आज मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रही जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। मनु ने क्वालीफिकेशन की अंतिम रेपिड फायर सीरीज में 98 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।
इसके साथ ही चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। भारत ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम स्पर्धा का रजत पदक भी जीता।
वहीं आज आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।सिफ्ट और आशी क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है।
डालें पदकों पर एक नजर
निशानेबाजी
- मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
- ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
शूटिंग
- अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
- मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
रोइंग
- अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
- बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
- आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
- परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
- महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
- नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वर
- इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
- घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
ऐसे में अब आज चौथे दिन का इरादा इस सुनहरी जीत की संख्या में और भी इजाफा करने का है। देखा जाए तो तीसरे दिन अगर घुड़सवारी, सेलिंग जैसे खेलों में भारत की झोली मेडल से भरती दिखी तो वहीं अब चेस और बॉक्सिंग जैसे खेल ये उम्मीद जगाते दिखे कि आगे अभी मेडल और भी हैं और भारत इसके लिए एडी-छोटी का जोर लगा रहा है।