asian-games
Pic: Social Media

Loading

नई दिल्ली : आज जहां 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का छठा दिन है। वहीं चीन के हांगझोउ में आज यानी शुक्रवार को 16 खेलों में 158 भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे। आज से एथलेटिक्स के इवेंट की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आज भारत को आधा दर्जन मेडल मिल सकते हैं। वहीं छठे दिन एथलीट, टेनिस स्टार, स्क्वॉश और निशानेबाजों से मेडल की उम्मीद है।

गौरतलब है कि, बीते 5वें दिन भारत ने तीन मेडल जीते। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्राॅन्ज शामिल है। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में बीते गुरुवार को भारतीय मेंस टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। सरबजीत सिंह,अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने इस इवेंट में 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता।

इसके साथ ही वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता है। घुड़सवारी-ड्रेसेज के इंडिविजुअल इवेंट में अनुष अगरवल्ला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, दूसरी ओर टेनिस में भारत के दो मेडल पक्के हो गए है। वहीं भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित कुल 25 मेडल जीत कर पाइंट्स टेबल में फिलहाल 5वें नंबर पर है।