करोना प्रभावितों का वर्गीकरण

Loading

मुंबई. करोना प्रभावित दस देशों से आने वाले कोरोना प्रभावितों का वर्गीकरण किया जाना है.स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक दस कोरोनाग्रस्त देशों से आने वाले को ए, बी एवं सी श्रेणी दी जा रही है.

टोपे के मुताबिक जिनमें सीधा कोरोना का लक्षण दिख रहा है उन्हें ‘ए’ वर्ग में रखा जा रहा है.ऐसे मरीजों को सीधा आईसोलेशन वॉर्ड में भेजा जा रहा है.उनकी जांच कर उसके मुताबिक उनके इलाज का निर्णय लिया जा रहा है. ‘बी ‘वर्ग में वृद्ध नागरिकों को रखा जा रहा है. जिन्हें मधुमेह (शुगर) जैसी अन्य बीमारी है .

उनका समावेश बी वर्ग में कर उनकी जांच कर आगे का उपचार किया जा रहा है. ‘सी ‘वर्ग में युवाओं को रखा गया है. जिन युवाओं में किसी तरह के लक्षण नहीं दिख रहे है उनकी प्राथमिक जांच के बाद उन्हें होम क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.