
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) की देश में दहशत के बीच दिल्ली (Delhi) में टेंशन और भी बढ़ गई है। दिल्ली में सोमवार को ओमीक्रोन के दो और नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
एएनआई के अनुसार, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है, दिल्ली में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में अब ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इन 24 मामलों में से 12 पेशेंट को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 12 अभी अस्पताल में एडमिट हैं।
Two new #Omicron cases reported in Delhi, case tally rises to 24, says Delhi Health Department
Out of these 24 patients, 12 have been discharged and 12 are under treatment, adds the Health department.
— ANI (@ANI) December 20, 2021
दरअसल, इस वायरस की सबसे पहले जानकारी 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिली थी। दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई थी। कोविड-19 वायरस के बी.1.1.529 स्वरूप की पहचान दक्षिण अफ्रीका में की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को इस स्वरूप को ‘चिंता उत्पन्न करने वाले स्वरूप’ की श्रेणी में डाला है।
दरअसल दिल्ली में लगातार का रहे ताज़ा मामलों से टेंशन और भी बढ़ गई है। चिंता की बात यह भी है की देश में सामने आए कई ओमिक्रोण मामलों में पता चला है कि, पेशंट का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चूका है लेकिन बावजूद इसके उसकी ओमीक्रोन टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।