Arvind kejriwal, AAP ki maharally, Aam Adami Party, AAP, Delhi News, AAP News
Pic Source: twitter

Loading

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष रामलीला (Ramlila) और दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सवों को धूमधाम से मनाया जाएगा। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर (Loudspeakers) का उपयोग करने की विशेष छूट दी है।

10 बजे तक होती है अनुमति

बता दें कि दिल्ली में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति आमतौर पर रात 10 बजे तक होती है। हालांकि, लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से केजरीवाल के मुलाकात करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।

एलजी वीके सक्सेना लेंगे अंतिम फैसला

सीएमओ ने कहा, “दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति होगी। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है। छूट के संबंध में फाइल एलजी वीके सक्सेना को भेज दी गई है।”

पुलिस से अनुमति जरूरी

सीएमओ के बयान के अनुसार, रामलीला आयोजकों को पुलिस से अवश्य ही अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर का उपयोग आवासीय इलाकों में ध्वनि के स्तर से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा।