
अहमदाबाद: गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुजरात विश्वविद्यालय के पास एस्पायर-2 नाम की निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट (Lift) टूटने से बड़ा हादसा हुआ है।
इस भीषण हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इमारत यहां गुजरात विश्वविद्यालय के निकट बनाई जा रही है।
Seven labourers dead in a lift collapse incident reported in Ahemdabad, Gujarat: Chief Fire Officer, Jayesh Khadia
— ANI (@ANI) September 14, 2022
पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रहा एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।”