Indian Navy Chief Admiral R Hari Kumar
ANI Photo

Loading

नई दिल्ली/भोपाल. जहां एक तरफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की एक अहम बैठक शामिल हुए हैं। वहीं यह कॉन्फ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.05 बजे तक चलने वाली है। लेकिन एक बड़ी खबर के अनुसार अब नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके चलते उन्हें उन्हें कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर वापस दिल्ली जाना पड़ा है। वे शुक्रवार देर शाम स्पेशल प्लेन से वापस दिल्ली रवाना हुए।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले इस कॉन्फ्रेंस और उनकी सुरक्षा से जुड़े करीब 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, और कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इनमे से अब तक 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इन सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं।

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री दोपहर इस कॉन्फ्रेंस के बाद दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही इस ट्रेन के कोच में ही PM बच्चों से बात भी करेंगे। 

अपने कार्यक्रम के अनुसार PM आज सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के पहुंचे। वे इस कॉन्फ्रेंस में PM 5 घंटे रहेंगे। वहीं PM मोदी के साथ आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे हुए हैं।