Smriti Irani

भोपाल. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव “धर्म” और “अधर्म” के बीच की लड़ाई है।

स्मृति ईरानी सीहोर में चल रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। यह भगवान राम भक्तों और उन लोगों के बीच की लड़ाई है जो हलफनामा दायर करते हैं कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है। यह है कोई साधारण लड़ाई नहीं। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का फैसला किया है और हमने अपनी आखिरी सांस तक धर्म की रक्षा करने की कसम खाई है।”

वहीं, ईरानी ने इंडिया द्वारा 14 टीवी एंकरों के बहिष्कार पर कहा, “अगर आज मेरी आवाज उन तक पहुंच रही है। मैं उन पत्रकारों को धन्यवाद देती हूं जो अभी भी यहां हैं और रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। कांग्रेस ने जारी किया 14 पत्रकारों के बहिष्कार की सूची। ‘इन पत्रकारों का नाम भी कहीं उस कांग्रेस की सूची में न आ जाए।’ हमें नहीं पता था कि गांधी परिवार इतना डरपोक है कि पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा। मैं उनसे बस इतना कहना चाहती हूं कि वे सनातन धर्म से परिचित नहीं हैं।”

गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने गुरुवार को देश के 14 टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने घोषणा की। यह टेलीविजन एंकर कई बड़े मीडिया चैनलों से जुड़े हैं। इंडिया ने एक सूचि भी जारी की है।