Mahakaleshwar Temple

Loading

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) शहर में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में नए साल के पहले दिन आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मंदिर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।   

 

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सोमवार को दिन भर मंदिर बंद होने तक 8.10 लाख भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि सोमवार को मंदिर में दर्शन के लिए सुबह छह बजे से लंबी कतारें थीं और 45,000 से अधिक लोगों ने भस्म-आरती (सुबह की प्रार्थना) देखी।

सोमवार को बड़ी संख्या में लोग महाकाल कॉरिडोर पर कतार में लगे नजर आए। (एजेंसी)