accident
File Photo

    Loading

    नांदगांव पेठ. यहां नांदगांव पेठ बस स्टैंड चौराहे पर एक ट्रेलर का टायर फट जाने के कारण वह डिवायडर पर चढ़कर विपरीत दिशा से आने वाले दूसरे ट्रेलर से जा भिड़ा. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेलर का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. दोनों ट्रेलर चालक केबिन में फंस गए. इस हादसे में अरुणकुमार रमदावर (26, जोनपुर, उत्तरप्रदेश) की मौत हो गई, जबकि दो लोग मिथुनकुमार (20, महरोडा, केतराम, जोहापुर, उप्र) एक अन्य घायल हो गए. दोनों घायलों की हालत नाजुक है. जिन्हें जिला अस्पताल में भरती किया है. पुलिस, दमकल व नागरिकों ने 3 घंटे तक मेहनत के बाद जेसीबी, क्रेन की सहायता से दोनों ट्रेलर हटाकर रास्ते का  यातायात शुरू किया.

     

     

    टायर फटने से हादसा

    बुधवार की सुबह 10.45 बजे एक ट्रेलर लोहे की प्लेटे लेकर नागपुर से मुंबई की  ओर जा रहा था. नांदगांव पेठ बस स्टैंड चौक पर  पहुंचते ही उस ट्रेलर का टायर फट गया. जिससे ट्रेलर के चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेलर डिवायडर पर चढ़ गया. इसी बीच कंपनी की कारे भरकर मुंबई से नागपुर की आ ओर जा रहे ट्रेलर से जा भिड़ा. दोनों ट्रेलर आमने- सामने से चस्प गए. सूचना नांदगांव पेठ पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने वाहनों को काटकर घायल व मृतक को बाहर निकाला. पुलिस ने जेसीबी, हैड्रोलिक क्रेन की सहायता से 3 घंटे बाद सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया. इस दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे का यातायात 3 घंटे तक बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.