knife
Representative Image (File Photo)

Loading

अमरावती. जन्मदिवस मनाने ढाबे पर गए युवकों पर सुबह हुए विवाद के चलते 2 गुटों में चाकू और रॉड से हमला करने की घटना घटित हुई है. बडनेरा निवासी जख्मी योगेश बाडगे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ मेश्राम, यश गेडाम, सूरज टाले, धीरज टाले, पीयूष गेडाम, बबलू गोसावी, तेजस मोहोड, राहुल खोब्रागडे सहित अन्य तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गए थे जन्मदिन मनाने

बडनेरा निवासी योगेश राजू बागडे यह दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने यवतमाल रोड स्थित गुप्ता ढाबे पर गए थे. जहां पर आरोपी सिद्धार्थ मेश्राम, यश गेडाम, सूरज टाले, धीरज टाले, पीयूष गेडाम, बबलू गोसावी, तेजस मोहोड, राहुल खोब्रागडे सहित अन्य तीन युवक पहले से मौजूद थे. 

गालीगलौज को लेकर विवाद

सिद्धार्थ मेश्राम ने योगेश और उसके दोस्तों के पास आकर प्रेम चौधरी ने दोपहर को गालीगलौज क्यों कि, यह पूछा. इसके बाद योगेश ने कहा कि प्रेम ने तुझे गालियां नहीं दी. जिस पर दोनों में विवाद हो गया. तब आरोपी राहुल खोब्रागडे ने उसके पास का चाकू सिद्धार्थ के पास देकर प्रेम चौधरी पर चाकू से हमला किया. दोस्तों ने झगड़ा छोड़ने की कोशिश की, जिसमें शैलेश मालाधारी भी घायल हो गया. आरोपियों ने योगेश के दोस्तों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिसमें शैलेश मालाधार और नरेंद्र चौधरी गंभीर जख्मी हो गए. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. जख्मी शैलेश और नरेंद्र को अमरावती जिला अस्पताल में रेफर किया गया. 

योगेश बागडे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ मेश्राम, यश गेडाम, सूरज टाले, धीरज टाले, पीयूष गेडाम, बबलू गोसावी, तेजस मोहोड, राहुल खोब्रागडे सहित अन्य तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.