Dhamangaon APMC

Loading

धामनगांव रेलवे (सं). जिले की अग्रगणी तथा बहुचर्चित धामनगांव रेलवे कृषि उपज मंडी चुनाव का बिगुल बजने के बाद नामांकन  वापस लेने के अंतिम तारीख पर सेवा सहकारी निर्वाचन संघ  के सर्वसाधारण क्षेत्र में 26 उमीदवारों में से 10 ने नामांकन वापस लिया. इसी महिला आरक्षीत निर्वाचन संघ से 8 में से 3 उमीदवारों ने, ओबीसी निर्वाचन संघ से 5 में से 3 लोगों ने, विमुक्तजाति / भटकी जमाती निर्वाचन संघ से 5 में से 3 लोगों ने नामांकन वापस लिया.

ग्रामपंचायत निर्वाचन संघ के सर्वसाधारण निर्वाचन संघ में 12 में से 3 प्रत्याक्षियों ने विड्राल लिया. इसी निर्वाचन संघ के अनुसचित जाती/ जमाती निर्वाचन संघ में से 8 में से 5 उमीदवारों ने नामांकन वापस लिया. इस निर्वाचन संघ के आर्थिक दुर्बल घटक निर्वाचन संघ के 3 में से 1 ने नामांकन वापस लिया. उसी तरह व्यापारी क्षेत्र के प्रतिष्ठापूर्ण अड़त/ व्यापारी निर्वाचन संघ के कुल 7 में से 3 व्यक्तियों ने नामांकन वापस लिया तथा हमाल मापारी निर्वाचन क्षेत्र से कुल 5 में से 1 ने विड्राल लिया है.

18 संचालक सीटों के लिए टशन

कुल 18 संचालकों के होनेवाले इस चुनावी रण में अब सेवा सह क्षेत्र ( सर्वसाधारण) महेंद्र प्रभाकर इंगले, पंकज राजेश्वर गायकवाड, कविता श्रीकांत गावंडे, दुर्गाबक्षसिंह रामप्रतापसिंह ठाकुर, विपीन शरद ठाकरे, विपीन नारायण दगडकर, संदीप भीम दावेदार, चंदा रामदास निस्ताने, पवन गजानन पवार, रवि रतन भुतडा, अतुल नरेंद्र भोगे, राहुल बालासाहब राऊत , प्रकाश राम रोंघे, प्रमोद राम रोंघे, सचिन गुणवंत सोमोसे, अमर जगजीवन हांडे, महिला आरक्षित के संगीता संजय गाडे, वर्षा वसंत देशमुख, छाया दिलीप राऊत, मेघा प्रशांत सबाने, मागासवर्ग से दिनेश राम जगताप, प्रमोद गुणवंत ढाले विमुक्त जाती/ जमाती देव चंद्रभान बमनोटे, भाऊ किसन शिरपुरकर, अपनी किस्मत आजमा रहे है.

ग्रामपंचायत निर्वाचन संघ ( सर्वसाधारण) मंगेश प्रभाकर डाफ, संजय चंपालाल पनपालीया, चेतन विनायक परड़खे , प्रकाश बाबाराव बिरे, मंगेश अशोक बोबडे, विशाल भरत भैसे, मुकुंद बाबा माहोरे, पराग रमेश राऊत  तथा शिशिर मनोहर शेंडे, अनुसूचित जाती/ जमाती में विलास सृष्टीनाथ कांबले, विलास लक्ष्मण भिल, सुजाता प्रवीण हेंडवे आर्थिक दुर्बल घटक से ब्रिजपालसिंह इंद्रबहादुर ठाकुर, प्रशांत यशवंत हुडे, दमखम के साथ खडे है. अडते/ व्यापारी निर्वाचन संघ से राजेश पुरणमल गंगन, राधेश्याम लक्ष्मीनारायण चांडक , गिरीष सोहन भुतडा, प्रकाश माणीक राठी जोर आजमाईश कर रहे है. हमाल मापारी निर्वाचन संघ से देवराव महादेव कापसे, सुनील शेषराव ठाकरे, विशाल मधुकर पोल तथा सुधाकर गोविंद पोल चुनावी अखाड़े में है. 

1209 मतदाता करेंगे फैसला

आनेवाली 30 अप्रैल को 18 संचालक हेतू कुल 46 उमीदवारों के भाग्य का फैसला 1209 मतदाता अपने मताधिकार का हक जताकर करेंगे. सेवा सहकारी निर्वाचन संघ में 11 संचालकों हेतू कुल 384, ग्रामपंचायत में 4 संचालकों हेतू कुल 514, व्यापारी अड़ते में 2 संचालकों हेतू कुल 135 तो हमाल मापारी में 1 संचालन के लिए कुल 176 मतदाता मतदान करेंगे. इस चुनावी प्रक्रिया को अच्युत ऊल्हे चुनाव निर्णय अधिकारी, विनोद वरकड सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा सरिता गोडबोले, येशुदास खोबरागड़े निभा रहे हैं.