Cows

Loading

अमरावती. मोर्शी से चांदूर बाजार मार्ग पर कटाई हेतु ले जाए जा रहे 98 बैलों को जब्त कर पुलिस ने उन्हें सकुशल बचाया तथा उन्हें गोरक्षण में भिजवाया गया. जब्त किए गए इन गोवंशीय जानवरों की कीमत 34 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है. कार्रवाई में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 5 आरोपी फरार हो गए है.

यह कार्रवाई चांदूर बाजार पुलिस द्वारा की गई. जानकारी के मुताबिक मोर्शी से चांदूर बाजार मार्ग पर 98 गोवंशीय जानवरों को कटाई हेतु ले जाया जा रहा है. ऐसी सूचना 2 दिसंबर को चांदूर बाजार पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर मौके पर पहुंचते हुए जानवरों की खेप को बरामद किया और जानवरों को लेकर जा रहे व्यक्ति से जानवर खरीदी के दस्तावेजों के बारे मैं पूछताछ की. इस समय जानवरों के साथ मौजूद 5 लोग पुलिस को देखते ही भाग निकले.

वहीं आकाश संजय परतेती (मोर्शी) नामक युवक पुलिस के हत्थे चढा. जिसके बाद जानवरों के खरीदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था. साथ ही पुलिस ने यह भी देखा कि सभी जानवरों को बेहद क्रूरता के साथ एक-दूसरे से काफी सटाकर बांधा गया है और उन्हें बिना चारा-पानी दिए कांटेदार लकड़ी से मारपीट करते हुए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आकाश परतेती को अपनी हिरासत में लिया तथा सभी 98 बैलों को भरण पोषण व संरक्षण हेतु गोरक्षण में भेजा गया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली व उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवलाल भगत के मार्गदर्शन तथा चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज बोंडे के नेतृत्व में एपीआई निखिल निर्मल व प्रमोद राउत, पीएसआई नीलेश दोबराव, एएसआई विनोद इंगले व अमोल सानप, पोहेका नितिन डोंगरे, दिनेश राठोड, दिलीप मुले, अरविंद सरोदे, कोपचा सलामे, आशिष इंगले, गणेशआगोले, निकेश गाढवे, भूषण अवघड, रुपेश श्रीवास, पंकज येवले, सागर चव्हाण व गौरव पुसदकर के पथक द्वारा की गई.