The Simaria police station paid Rs 10 lakh. Arrested three smugglers with four quintals of value

    Loading

    मुंबई: आंगडिया (पारंपरिक कूरियर सेवा) से रंगदारी वसूली के संबंध में दक्षिण मुंबई में दर्ज मामले में एक पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।  एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई ने बृहस्पतिवार को पुलिस निरीक्षक ओम वांगते को गिरफ्तार किया। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है।

    अधिकारी ने बताया कि वांगते ने पहले सत्र अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था और उसे वापस लेने तथा पुलिस के समक्ष समर्पण करने से पहले वह बंबई उच्च न्यायालय भी पहुंचे।

    उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस निरीक्षक नितिन कदम और उपनिरीक्षक समाधान जामदाडे को इस संबंध में 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।जांच में पता चला कि वांगते दक्षिण मुंबई के मुंम्बादेवी इलाके में स्थित आंगडिया से कथित रूप से रंगदारी वसूलते थे। उन्हें अदालत से गिरफ्तारी से 8 मार्च तक की राहत मिली थी।”

    अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध शाखा ने 10 आंगडिया का बयान दर्ज किया है जिन्होंने वांगते पर दो, तीन, चार और छह दिसंबर को उनसे रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। स्थानीय आंगडिया एसोसिएशन के अनुसार, अगर वह पांच लाख रुपये नकद का परिवहन कर रहे हैं तो पुलिस उनसे 50,000 रुपये और 10 लाख रुपये नकद के परिवहन पर 1-2 लाख रुपये की मांग करती थी।”  उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को इन तीन अधिकारियों के खिलाफ कुछ सबूत और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले हैं। (एजेंसी)