Aurangabad Zilla Madhyavarti Sahakari Bank

    Loading

    औरंगाबाद. 21 मार्च को औरंगाबाद जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। बैंक के चुनाव को लेकर एनसीपी (NCP), भाजपा(BJP), शिवसेना (Shiv Sena) एक साथ  आ गए हैं। वे शेतकरी विकास पैनल के बैनर तले चुनाव (Election) लड़ेंगे।

    इस निर्णय के बाद औरंगाबाद के दिग्गज नेता एक मंच पर आए है। जिनमें राज्य के फलोउत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक हरिभाऊ बागडे के अलावा कई पूर्व विधायक शामिल हैं।

    पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा

    शेतकरी विकास पैनल द्वारा गुरुवार शाम आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य के फलोउत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे ने अपने पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा की। उनमें  खान जावेद शब्बीर खान पटेल, सुनीता विलास चव्हाण,सुहास सिरसाठ त्रिबंकराव, अर्जुनराव गाढे, सुरेखा काले, मनोज राठोड, संदिपान भुमरे, जाधव शेषराव भाऊराव, अण्णासाहाब पाटिल, हरिभाऊ बागडे, नितिन पाटिल, सतीश चव्हाण, अंबादास दानवे, अभिजीत देशमुख, अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी, मंदाबाई अण्णासाहाब माने, वाहेगांवकर मंगलताई अनंतराव, डॉ. सतीश गायकवाड दशरथ, रंघे अंकुश दिगंबर तथा परदेसी दिनेश सिंह पदमसिंह शामिल है।

    20 स्थानों के लिए 21 मार्च को चुनाव

    20 स्थानों के लिए 21 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव में शेतकरी पैनल ही बाजी मारने का दावा फलोउत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक हरिभाऊ बागडे ने किया।

    किसानों के हित में काम करती हैं बैंक

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने बताया कि सालों से औरंगाबाद जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक किसानों के हित में काम करती आयी है। स्व. सुरेश पाटिल के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला मध्यवर्ती बैंक ने काफी उन्नति की है। जिसके चलते आज यह बैंक मराठवाड़ा सबसे नंबर एक जिला मध्यवर्ती बैंक है। जिले का किसान जब भी संकटों का सामना करता रहा, तब इस बैंक ने किसानों को बड़े पैमाने पर मदद की।