Selection of Principal Dr. Ulhas Shinde

Loading

औरंगाबाद. स्थानीय सीएसएमएस संस्था (CSMS Institution) के छत्रपति शाहू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Chhatrapati Shahu College of Engineering) के प्राचार्य डॉ. उल्हास शिंदे की डॉ. बाबासाहाब  आंबेडकर टेक्नोलॉजिक्ल विश्वविद्यालय लोणेर के कार्यकारी परिषद सदस्य के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वेनला रामा शास्त्री (Dr. Venla Rama Shastri) की फिर से नियुक्ति (Appointment) की गई है. डॉ. शिंदे ने विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी मंडल  काल में  विश्वविद्यालय स्तर के विशेष कार्यों का उल्लेख कर फिर से नियुक्ति की गई.

इससे पूर्व डॉ. उल्हास शिंदे ने विविध कार्यकारिणी मंडल पर कार्य किया है. उसमें स्थानीय बामू विश्वविद्यालय के विधिसभा सदस्य, अध्यक्ष अभ्यास मंडल, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग विद्या शाखा आदि का प्रमुख रुप से शामिल है. इसके अलावा डॉ. उल्हास शिंदे यह इंडियन सोसाइटल फॉर टेक्निकल एज्यूकेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया, औरंगाबाद चैप्टर के अध्यक्ष है.

डॉ. शिंदे ने बामू विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विद्या शाखा के अधिष्ठाता रहते समय पहली बार ओपन इलेक्टिव की संकल्पना पर अमलीजामा पहनाया था.  डॉ. उल्हास शिंदे के फिर से नियुक्ति होने पर छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था के सचिव पदमाकर अण्णा मुले, अध्यक्ष रणजीत मुले, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, डेन्टल महाविद्यालय व अस्पताल के प्राचार्य डॉ. एससी भोयर, कृषि महाविद्यालय के संचालक तथा प्राचार्य डॉ. डीके शेलके, टेक्निकल के प्राचार्य डॉ. जीबी डोंगरे, छत्रपति शाहू इंजीनियरिंग महाविद्यालय के सभी विभाग प्रमुख, प्राध्यापक और कर्मचारी ने अभिनंदन किया है.