corona crisis

    Loading

    भंडारा. नववर्ष में तेजी से बढ रहे कोरोना ने शीघ्र ही अपना प्रसार बढाया है. रविवार को जिले में 66 कोरोना पाजिटिव मरीज आए है. कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 187 हुई है. 

    पिछले दो वर्ष से जिले में कोरोना ने अपने पांव पसारे है. इसके पूर्व पहले एवं दुसरे लहर को समाज के सभी लोगों ने झेला है. कोरोना संकट में लाकडाऊन, मजदूरों का परिवार के साथ पैदल स्थलांतरण यात्रा, उदयोगधंदे बंद होने से आयी बेरोजगारी से हाल बेहाल हुए थे. 

    परिस्थिति सामान्य होते आ रही थी कि ओर नये ओमिक्रान वेरिएंट की चर्चा थी. ऐसे में फिर से कोरोना ने अपने पांव पसारा है. जनवरी महीने के शुरूआत से ही पहले आठ दिनों में जिले के सभी तहसीलों में कोरोना के मरीज मिले है. 

    पिछले आठ दिनों के आंकडों पर एक नजर 

    2 जनवरी को 286 व्यक्तियों की जांच करने पर 4 कोरोना पाजिटिव मरीज आए थे. 3 जनवरी को 28 व्यक्तियों की जांच करने पर 9 मरीज, 4 जनवरी को 747 व्यक्तियों की जांच करने पर 6 मरीज, 5 जनवरी को 586 व्यक्तियों की जांच करने पर 11 मरीज, 6 जनवरी को 907 व्यक्तियों की जांच करने पर 24 मरीज, 7 जनवरी को 874 व्यक्तियों की जांच करने पर 19 मरीज, 8 जनवरी को 928 व्यक्तियों की जांच करने पर 51 मरीज एवं 9 जनवरी को 1174 व्यक्तियों की जांच करने पर 66 मरीज आए है. 

    अभीतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 58,980 तथा कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 60,301 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 98.00 प्रश. है. अभीतक 04 लाख 91 हजार 587 व्यक्तियों की जांच करने पर 60,301 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है. 

    कोरोना ने जिले के सभी तहसीलों पर पसारे पांव

    रविवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 38, मोहाडी तहसील 01, तुमसर तहसील 12, पवनी तहसील 03, लाखनी तहसील 05, साकोली तहसील 03 व लाखांदुर तहसील 04 व्यक्तियों का समावेश है. अभीतक जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1134 हुई है. 

    सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्काईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिया है. 

    कोरोना पर फिलहाल टीका यही एक उपाय होकर पात्र नागरिकों ने अपने समीप के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करने, जो लाभार्थी दुसरा डोज लेने के लिए पात्र हुए है उन्होंने टीकाकरण का दुसरा डोज अवश्य लेने, कोविड नियमों का पालन करने, सार्वजनिक जगह मास्क का उपयोग करें.