ST bus

Loading

भंडारा (का). इस वर्ष दिवाली के दौरान एसटी महामंडल की आय 10 लाख रुपए घटती दिखाई दे रही है. पिछले वर्ष दिवाली पर भंडारा विभाग ने 45 लाख रुपये का व्यवसाय किया था. कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष केवल 35 लाख रुपए आय हुई है.

भंडारा विभाग में 6 डिपो हैं. 400 बसों के माध्यम से विभिन्न फेरिया लगाई जाती हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण एसटी महामंडल को भारी नुकसान हुआ है. लाकडाउन दौरान एसटी बसें बंद रहीं. अब दिवाली से पहले एसटी बसें शुरू हो गई. शुरुआत में यात्रियों की ओर से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आई. बस में यात्रियों की संख्या भी तय थी. इसे दीवाली के दौरान पूरी क्षमता से यात्रियों को ले जाने को मंजूरी दी गई, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण, यात्रियों ने एसटी को अनदेखी किया है.

इस वर्ष निगम को 10 लाख रुपए नुकसान हुआ. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए हर बस की सफाई की जा रही है. यात्रियों के लिए मास्क भी अनिवार्य किए गए हैं. अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है और राजस्व में वृद्धि दिखाई देती है.