Coronavirus
File Photo

    Loading

    • 237 मरीजों को डिस्चार्ज

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का तीसरी बार तीसरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 393 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, एक मरीज की मौत व 1,104 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 2,041 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    393 मरीज संक्रमित  

    जिले में शुक्रवार 21 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,497 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 270 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 123 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 393 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90,392 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें बुलढाना निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 678 मरीजों की मौत हो गई है.   

    237 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 237 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,673 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,041 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90,392 तक पहुंच गई है. अब तक 87,673 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 678 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,041 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.