शहर से भारी वाहनों का परिवहन बंद करें- नगराध्यक्ष अली ने की मांग

Loading

वरोरा. शहर के समीप एकोना परिसर में कोयला खदान शुरू की है. खदान से कोयले का उत्खनन और परिवहन शुरू हो गया है. प्रतिदिन माइन से सैकड़ों भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है. जिनमें से अधिकांश ओवरलोडेड होते हैं. इससे शहर के शिवाजी वार्ड, म. ज्योतिबा फुले वार्ड, अभ्यंकर वार्ड, दत्त मंदिर, खांजी वार्ड प्रभाग के नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. उसी प्रकार ओवरलोडेड होने से वाहनों का कोयला सड़कों पर गिरता है. इसलिए शहर से कोयला परिवहन बंद करने की मांग नगराध्यक्ष अहेतेशाम अली ने की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी निवेदन में दी गई.

उड़ती है कोयले की धूल
नगराध्यक्ष अपी ने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों से कोयले की धूल उड़ती है. जिससे मार्ग पर बसे वार्ड के नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम पड़ रहा है. अनेक वाहनों को तिरपाल से ढंका नहीं जाता. इसकी वजह से कोयले के ढेले गिरते रहते हैं. ऐसे में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हाल ही में शहर में बना नया सीमेंट मार्ग ओवरलोडेड वाहनों की वजह से खराब हो रहा है. इस संबंध में ध्यान नहीं देने पर उन्होंने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी.