
गड़चिरोली: जिले में मई माह में पहला कोरोना बाधित मरीज पाए जाने के बाद अब तक 1 लाख संभावित व्यक्तीओं की कोरोना जांच की गई. उनमें से अब तक 8.99 प्रश यानी 9001 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक मिली है.
कोरोना महामारी का राज्य में शिरकाव होने के बाद महज ढाई माह जिला कोरोना से दूर था. उसके बाद मई माह के दुसरे सप्ताह में जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया. उसके बाद लगातार कोरोना मरीजों में वृद्धी होती गयी. जिससे कोरोना बाधित मरीजों समेत उनके संपर्क के संदिग्ध व्यक्तीओं की कोरोना जांच की गई. मई माह से व अब तक जिले में कुल 1 लाख जांच पूरी की गई. उनमें से केवल 8.99 प्रश यानी 9001 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई.
दिन भर में 45 बाधित
जिले में बुधवार 30 दिसंबर को 45 नए बाधित पाए गए. आज के नए बाधितों में गडचिरोली 7, अहेरी 27, आरमोरी 2, चामोर्शी 5, धानोरा 2, सिरोंचा के 2 लोगों का समावेश है. जिससे जिले की कुल बाधितों की संख्या 9001 हुई है.
10 लोगो ने जीती कोरोना से जंग
बुधवार 30 दिसंबर को कुल सक्रीय बाधितों में से 10 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसमें गडचिरोली 9, चामोर्शी 1 का समावेश है. जिससे जिले की कोरोनामुक्त होनेवाली संख्या 8714 पर पहुंची है. हाल ही में 186 सक्रीय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक जिले में कुल 101 लोगों की कोरोना से मृत्यू हुई है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 96.81 प्रश, सक्रीय मरीजों का प्रमाण 2.07 प्रश व मृत्यू दर 1.12 प्रश हुआ है.