जिला कांग्रेस की ओर से किसान विजय दिवस मनाया

    Loading

    •  यह जीत किसानों के संघर्ष की : ब्राम्हणवाडे

    गड़चिरोली. केंद्र सरकार ने हाल ही में तीनों कृषि कानून रद्द किया. इस निर्णय का स्वागत कर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में आंदोलन में शहीद हुए किसान बांधवों को श्रद्धांजली अर्पित कर ‘किसान विजय दिवस’ जल्लोष में मनाया गया. 

    एक वर्ष से शुरू किसानों के संघर्ष का और एकजुटता की जीत है. जब तक संसद में यह तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक हमारी लढ़ाई शुरू रहेगी, ऐसा प्रतिपादन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे ने इस समय किया. इस दौरान उपस्थित किसान बांधवों को मिठाई वितरीत कर किसान विजय दिवस  मनाया गया.

    इस समय पूर्व जिलाध्यक्ष हसनअली गिलानी, पूर्व नप अध्यक्ष तथा जिप. सदस्य ऍड. राम मेश्राम, प्रदेश महासचिव पंकज गुड्डेवार, प्रदेश महासचिव डा. नितीन कोडवते, शहर अध्यक्ष सतीश विधाते, जिला उपाध्यक्ष शंकरराव सालोटकर, प्रदेश महासचिव डा. चंदा कोडवते, अतुल मलेलवार, प्रदेश महासचिव नंदू वाईलकर, किसान सेल अध्यक्ष वामनराव सावसागडे, ओबीसी सेल अध्यक्ष पांडुरंग घोटेकर, शिक्षक सेल अध्यक्ष देवाजी सोनटक्के, अनुसूचित सेल अध्यक्ष रजनीकांत मोटघरे, आशीष कांबली, सुभाष धाईत, जितेंद्र मुनघाटे, तहसील अध्यक्ष नेताजी गावतुरे, पूर्व जिप अध्यक्ष समय्या पशुला, हरबाजी मोरे, वसंत राऊत, दिवाकर निसार, कृष्णा झंजाल, श्यामराव चापडे, रुपचंद उंदिरवाडे, नामदेव उडाण, गोपाल आंबोरकर, प्रभाकर कुबडे, आबाजी आंबोरकर, राकेश रत्नावार, चारुद्दत पोहणे, नंदू कथले, अजय भांडेकर, परशुराम गेडाम, सुनील तूमराम, शिवदास गुरनुले, उष्ठू भोयर, अनिल कावले, मनोहर गेडाम, जोगेश्वर दुधे, ठेमाजी निमगडे, हिरा सावसागडे, धिवरू दुर्गे, देवानंद कुमरे, गुरुदास ठाकरे, ढिवरु मेश्राम, बालु मडावी, प्रतीक बारसिंगे, गौरव येनप्रड्डीवार, विपुल एलट्टीवार, कुणाल ताजने, सुनीता रायपुरे, लताताई मुरकुटे, कुमरे, नीता वडेट्टीवार, स्मिता संतोषवार, वर्षा गुलदेवकर समेत अनेक किसान बांधव, कांग्रेस कार्यकर्ते व पदाधिकारी उपस्थित थे.