Loading

    गोंदिया. 21 जनवरी को प्राप्त अहवाल में 210 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में कोरोना से अब तक कुल 579 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 150 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. 

    शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 43,225 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 41,348 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 1160 है.

    इनमें गोंदिया तहसील के 701, तिरोड़ा तहसील के 44, गोरेगांव तहसील के 59, आमगांव तहसील के 80, सालेकसा तहसील के 71, देवरी तहसील के 22, सड़क अर्जुनी तहसील के 38 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 145 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 95.63 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.35 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.