Aamgaon Railway Station

Loading

गोंदिया. रेलवे मंत्रालय के महात्वाकांक्षी परियोजना अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है. अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा देश के 1200 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन का समावेश था. अब नागपुर मंडल के तहत आमगांव स्टेशन का उन्नयन व आधुनिकीकरण कार्य कर स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.

इस अवसर पर नागपुर मंडल अंतर्गत उल्लेखनीय कुल 64 आयूबी, आरओबी, एलएचएस का उद‍्घाटन किया जाएगा. जिसमें गोंदिया-गुदमा, सालेकसा-आमगांव का समावेश है. इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि, नागरिक, रेलवे अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे. पुनर्विकास के बाद आमगांव रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा. स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा. 

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए होगी सुविधाएं 

स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाएं होगी. स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन व स्वरूप का उन्नयन किया जएगा. स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरुप दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जाएंगे. स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृध्द विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा, यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी,जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.  उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य में रेल विकास कार्यों के लिए बजट 2024-25 के लिए कुल 15 हजार 554 करोड़ आवंटित किया गया है. इस स्टेशन का उन्नयन तथा आधुनिकीकरण 7.17 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.

प्रस्तावित पुनर्विकास कार्यों अंतर्गत आमगांव स्टेशन में निम्न विकास कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, उद्यान व भूदृश्य, स्टेशन बिल्डिंग का नया आकर्षित स्वरुप (संस्कृति व स्थानीय कला युक्त), वृहद कार पार्किंग की सुविधा, 2 हाईमास्ट लाइट, कॉनकोर्स विकास (चित्रकारी और स्थानीय कलाकृति), आकर्षक पोर्च, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय, एक सीसीटीवी का समावेश होगा.