
गोंदिया. जिले की गोरेगांव तहसील मुख्यालय में गोंदिया-कोहमारा मुख्य मार्ग पर स्थित नेहरू सहकारी राईस मिल में हुए बड़े धान खरीदी घोटाले के प्रकरण में कुल 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें मुख्य आरोपी प्रमुख भाजपा नेता रेखलाल टेंभरे का भी समावेश है जिन्हें पहले 20 जून तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया गया था. न्यायालय में पुलिस निरीक्षक सचिन मैत्रे ने हिरासत अवधि समाप्त होने पर फिर पेश किया. जहां 24 जून तक हिरासत बढ़ा दी गई.
उल्लेखनीय है कि नेहरू सहकारी राईस मिल में खरीदी किए धान की प्रक्रिया में 3 करोड़ 77 लाख रु. की हेराफेरी की गई है. पुलिस ने न्यायालय को बताया कि जांच कार्य अपूर्ण है. इसी तरह अन्य आरोपी नहीं मिले है. जिससे पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की गई. इस पर न्यायालय ने 4 दिन की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है. जांच थानेदार सचिन मैत्रे कर रहे हैं.