धुलिया शहर में लूटपाट के आरोप में शातिर अपराधी गिरफ्तार और एक फरार, जांच में जुटी पुलिस

    Loading

    धुलिया : देवपुर पुलिस (Devpur Police) ने स्वामी नारायण मंदिर रोड स्थित श्रीराम चौक में एक युवक से लूट की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में एक संदिग्ध (Suspicious) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से चोरी की बाइक जब्त करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। वहीं उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी है।

    गौरतलब हो कि देवपुर के बिलाड़ी रोड स्थित एकता नगर निवासी योगेश सुकलाल निकम दोपहिया वाहन (MH18 AM 3679) से 7 जनवरी को स्वामी नारायण मंदिर रोड स्थित श्रीराम चौक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाली गलौज कर गाल पर थप्पड़ मार दिया। साथ ही 2 हजार रुपए नकद और पर्स जिसमें एटीएम, पैन कार्ड, आरसी बुक और बाइ जबरन छीनकर फरार हो गए। देवपुर पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

    आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया

    देवपुर पुलिस स्टेशन निरीक्षक मोतीराम निकम के मार्गदर्शन में जांच टीम ने अपराध की जांच शुरू कर इसी बीच उन्हें पुख्ता जानकारी मिली कि अक्षय सुरेश चव्हाण ने अपने साथी अविनाश उर्फ ​​गोल्या युवराज बोरसे की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया है। तदनुसार, खोज दल ने अक्षय चव्हाण को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी गोल्या बोरसे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उसके पास से वारदात में शामिल आरोपी से बाइक जब्त किया है।

    इस चोरी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अपर पुलिस अधिक्षक किशोर काळे, सहाय्यक पुलिस अधीक्षक एस.ऋषीकेश रेड्डी के मार्गदर्शन में देवपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी मोतीराम निकम, पीएसआई राजेश इंदवे, राजेंद्र माळी, मिलींद सोनवणे, योगेश कचवे, शशींकात देवरे, मुकेश वाघ, किरणकुमार साळवे, सुनिल गवळे ने किया है।