69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 77 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,304 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये नए मामले सोमवार को सामने आए।

    उन्होंने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और महामारी से मरने वालों की संख्या 11,601 है। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,39,011 और मृतक संख्या 3,307 है। 

    वहीं सोमवार को भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 6,563 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,46,838 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गई है, जो 572 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 132 और संक्रमितों की मौत (Corona Deaths) के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,77,554 हो गई।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,646 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।