
मुंबई: देश में कोविड (COVID-19 Pandemic) अब जानलेवा हो गया है। शुरू से ही कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर झेल चुके महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब भी नए मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं। जिससे सरकार की चिंता बढ गई है। कोविड के मद्देनजर वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम बड़ी ही तेजी से हो रहा है। इन सब के बीच महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत की खबर सामने आ रहे हैं। दरअसल राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कोवैक्सीन की कमी की जानकारी दी है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोवैक्सिन की कमी है। हमें इस संबंध में जिला अधिकारियों से फोन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीसी में हमने कोविशील्ड की 50 लाख डोज और कोवैक्सीन की 40 लाख खुराक की मांग की है जिससे वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा सके।
There is a shortage of Covaxin in Maharashtra. We’re getting calls from district authorities in this regard. In the VC with Union health minister, we demanded 50 lakh doses of Covishield & 40 lakh doses of Covaxin to ramp up vaccination: State Health Minister Rajesh Tope (12.01) pic.twitter.com/gsyvuK2qPG
— ANI (@ANI) January 13, 2022
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 46,723 नए मरीज मिले हैं। जबकि 32 लोगों की कोविड की चपेट में आने से जान गई है। राज्य में कोरोना के 2,40,122 सक्रिय केस है। साथ ही ओमीक्रोन के मामलों की संख्या यहां 1,367 पहुंच गई है। 24 घंटे के भीतर 28 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।