
- ईडी व सीबीआय करेंगे शिकायत
अमरावती. विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर विदेशों में काला धन होने का आरोप लगाकर ईडी व सीबीआय को इसके सबूत सौंपने की जानकारी दी. सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमणपत्र को मुंबई हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की रोक लगाये जाने के बाद राणा ने जारी बयान में सीएम ठाकरे पर हल्लाबोल किया है.
उन्होंने कहा कि विदेशों में कितनी होटलों व जमीन में सीएम ने निवेश कर रखा है, इसकी उन्होंने पूरी जानकारी संकलित की है. सबूत पेश करने पर ईडी व सीबीआय द्वारा तुरंत कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
मंत्री परब पर भी आरोप
राणा ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब पर भी गंभीर आरोप किए. उन्होंने कहा कि परब ने अपने रसूख का दुरुपयोग कर अवैध रिसोर्ट का निर्माण किया. अवैध सेल डीड कर ली. उनके खिलाफ भी ईडी व सीबीआय से शिकायत कर रहा हूं. तत्काल कार्रवाई करने की मांग है. लगातार 8 वर्षों से नवनीत राणा को परेशान किया जा रहा है. इस मामले में खुद सीएम उद्धव व परब ने शामिल होकर द्वेष की राजनीति शुरू की है. यह राज्य के लिए अच्छी बात नहीं है.