
नई दिल्ली/मुंबई. NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) कि मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं, दरअसल आज भी उन्हें मुंबई स्पेशल कोर्ट (Mumbai Special Court) से कोई भी राहत नहीं मिली है। गौरतलब है कि, बीते फरवरी में ED ने मलिक को अपनी गिरफ्त में लिया था। बता दें कि, उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है।
Money laundering case | PMLA Court rejects the bail application of NCP leader and Maharashtra’s former minister Nawab Malik.
(File photo) pic.twitter.com/2rLXHg3wgI
— ANI (@ANI) November 30, 2022
इस बाबत ED ने उन पर आरोप लगाया था कि, गोवा वाला कंपाउंड उन्होंने गैंगस्टर दाऊद की बहन हसीना पारकर से संबंधित व्यक्ति से सस्ते में खरीदा था और वो पैसा आगे टेरर फंडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था। इसी बाबत आज नवाब मलिक के बेल पर ऑर्डर आया और कोर्ट ने उन्हें आज भी राहत नहीं दी। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। मलिक ने जुलाई में विशेष अदालत में नियमित जमानत याचिका भी दायर की थी।
गौरतलब है कि, इससे पहले विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मलिक की जमानत याचिका पर 14 नवंबर को भी अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले अदालत ने कहा था कि, वह गामी 24 नवंबर को फैसला सुनाएगी। हालांकि, उस दिन अदालत ने यह कहते हुए मामले को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था कि, फिलहाल आदेश तैयार नहीं है।