bmc-chahal

  • पुरानी योजनाओं पर फोकस
  • बीएमसी पर कोरोना का असर
  • योजनाओं के लिए रिजर्व फंड से कर्ज

Loading

मुंबई: चुनावी वर्ष में मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) के बजट (Budget) में किसी भी तरह का नया टैक्स (New Tax) नहीं लगाया गया है, लेकिन विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बीएमसी (BMC) अपने रिजर्व फंड से 7,756.40 करोड़ रुपए कर्ज लेगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) ने बीएमसी की स्थायी समिति (Standing Committee) के समक्ष वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। 

45,949.21 करोड़ रुपए के बजट में पुरानी योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया गया है।  पिछले वर्ष पेश किए गए 39,038.83 करोड़ के बजट की अपेक्षा इस साल का बजट  6,850.38 करोड़ यानी 17.70 प्रतिशत अधिक है। बीएमसी के बजट में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) का असर भी देखने को मिला है।

कोई नया टैक्स नहीं

केंद्र सरकार के बजट के तीसरे दिन बीएमसी का बजट पेश किया गया है। पानी के बिल और प्रापर्टी टैक्स में हर साल 8 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय 8 साल पहले ही ले लिया गया है। जिससे उसका जिक्र बजट में करना भी प्रशासन ने जरुरी नहीं समझा। वर्ष 2022-23 के बजट में कोस्टल रोड़, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाने की परियोजना, सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसे बड़ी परियोजनाओं के लिए भरपूर  निधि उपलब्ध कराई गई है। बीएमसी के बजट में मध्य वैतरना डैम में  100 मेगावाट क्षमता का सौर उर्जा और पनबिजली संयंत्र लगाने की परियोजना का उल्लेख किया गया है।

शिक्षा और हेल्थ पर भी फोकस

बीएमसी बजट में शिक्षा और हेल्थ पर विशेष फोकस किया गया है। इसके लिए बजट में बढ़ोत्तरी की गयी है। बीएमसी के स्कूलों में केंब्रिज विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा। इसके लिए कौशल्य विकास प्रयोगशाला बनाया जाना है। बीएमसी विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण करेगी। शिक्षा पर बजट में 3370,24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह वैश्विक महामारी कोरोना से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए अधिक निधि की व्यवस्था की गई है।

बजट एक नजर में

  • बेस्ट उपक्रम को 800 करोड़ का अनुदान
  • कोस्टल रोड के लिए 3200 करोड़
  • गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए 1300 करोड़
  • सड़कों के रख रखाव और निर्माण के लिए 2200 करोड़
  • पुलों के निर्माण पर खर्च होगा 1576.66 करोड़
  • दहिसर, पोईसर,ओशिवरा और बालभट्ट नदी की परियोजना पर 200 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 2660.56 करोड़
  • उद्यानों के विकास व रख रखाव पर 147.36 करोड़
  •  रानीबाग के लिए 115.46 करोड़
  • अग्निशमन विभाग को और अधिक सुदृढ़ करने 365.45 करोड़