setu-suvidha-kendra-service
file

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में बंद पड़े एकीकृत नागरिक सेतु सुविधा केंद्र (Setu Suvidha Kendra Service ) फिर से खोले (Reopen) जाएंगे। सभी तहसील कार्यालयों से जानकारी मिलने के बाद तीन माह के अंदर इन सेतु केंद्रों को फिर से खोलने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। यह जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे (Dattatray Bharne) ने विधानसभा में दी। 

    विधानसभा सदस्य धीरज देशमुख ने विधानसभा में नागरिकों की असुविधाओं को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि लातूर जिले के तहसील कार्यालय में सभी एकीकृत नागरिक सेतु सुविधा केंद्र 31 दिसंबर, 2021 से बंद हैं।  जिसकी वजह से विभिन्न तरह के प्रमाणपत्रों के लिए अन्य ई-सेवा केंद्रों के जरिये नागरिकों से वसूली की जा रही है।इस चर्चा में नमिता मुदंडा ने भी  हिस्सा लिया। 

    फिर से केंद्र खोलने का दिया गया निर्देश 

     भरणे ने बताया कि लातूर जिले  में सेतु सुविधा केंद्र के करार की अवधि समाप्त हो गया है। राज्य के अन्य तहसीलों में सेतु सुविधा केंद्रों के बंद करने की शिकायत मिली है। स्थानीय प्रशासन को तीन माह के भीतर सेतु सुविधा केंद्रों को फिर से खोलने का निर्देश दिया गया है।