BEST Strike
Representative Image

Loading

मुंबई, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) से संबद्ध निजी बस चालकों की वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल रविवार को पांचवें दिन भी जारी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी परिचालकों की कम से कम 704 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

सार्वजनिक परिवहन निकाय ‘बेस्ट’ के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य के स्वामित्व वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों को सेवा में लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 18 डिपो पर सेवाएं प्रभावित हुईं। शहर में ‘बेस्ट’ 27 डिपो से बसों का संचालन करती है।

अधिकारी ने बताया कि बस परिचालकों के खिलाफ उनके साथ हुए समझौते की शर्तों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर निजी बस परिचालकों के चालकों ने बुधवार को हड़ताल शुरू की थी। प्रदर्शन कर रहे चालकों का दावा है कि पिछले तीन वर्ष में उनके वेतन की पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है और उनके लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि उनका वेतन ‘बेस्ट’ कर्मचारियों की तुलना में काफी कम है।