
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसी के साथ ही मुंबई (Mumbai COVID-19 Updates) में रविवार को कोविड-19 के 46 मामले आए, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,56,918 हो गई, जबकि लगातार नौ दिन तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,692 पर स्थिर है।
गौर हो कि नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम (दैनिक मामला) है। संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रही। साथ ही बीएमसी ने ट्वीट किया कि महामारी के चरम के बाद पहली बार मुंबई में 50 से कम नए मामले सामने आए हैं। मुंबई तब तक रुकना नहीं है जब तक कि शून्य मामला के लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाएं।
20,181 📉 46
For the first time since the peak of the pandemic, Mumbai has reported less than 50 new cases.
A day to mark and a mark to not cross! Let’s hang in there Mumbai, till that mark hits a zero.#NaToCorona— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 6, 2022
उन्होंने बताया कि 46 नए मामलों में से 41 बिना लक्षण वाले हैं, केवल एक मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 102 लोगों के संक्रमण से उबरने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,36,825 हो गई। वर्तमान में मुंबई में 519 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं। बीएमसी के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में 20,207 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिससे जांच की संख्या बढ़कर 1,62,95,731 हो गई है।
गौर हो कि महाराष्ट्र में इससे पहले कोरोना के 362 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही 668 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौत हुई है। सूबे में फिलहाल कोरोना के 3 हजार 709 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 43 हजार 740 पहुंच गया है। कोरोना के नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,68,813 पहुंच गई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)