Mumbai Police also started investigation in INS Ranveer blast case, registered a case of accidental death
File Photo:Twitter

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) में विस्फोट ((INS Ranvir Explosion) के संबंध में दुर्घटनावश मौत के मामले दर्ज किए हैं, जिसमें नौसेना (Navy) के तीन कर्मियों की मौत (Death) हो गई और अन्य 11 घायल (Injured) हो गए।

    दक्षिण मुंबई के कोलाबा थाने में तीन अलग-अलग एडीआर (दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट) दर्ज की गई हैं। मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में ‘मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर’ (एमसीपीओ) प्रथम श्रेणी कृष्ण कुमार, एमसीपीओ द्वितीय श्रेणी सुरिंदर कुमार और एमसीपीओ द्वितीय श्रेणी एके सिंह की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए।

    आईएनएस रणवीर एक विध्वंसक जहाज है। नौसेना ने बताया कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम सरकारी जेजे अस्पताल में किया गया है।