US dollars worth lakhs of rupees recovered from Mumbai airport, passenger arrested
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: सीआईएसएफ (CRPF) ने मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) से ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी (Ground Handling Agency) के एक कर्मचारी और दुबई (Dubai) जाने वाली उड़ान (Flight) के एक यात्री (Passenger) को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) किया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को 45 लाख रुपये कीमत के अमेरिकी डॉलर बरामद होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    एविएक्सपर्ट ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के रितेश पारकर को सुरक्षा कर्मियों ने पहले टर्मिनल-2 पर पकड़ा और उसके कब्जे से ‘‘45 लाख रुपये कीमत का 60,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किया था।” अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी के पास हवाई अड्डे में प्रवेश का पास था और उसकी तलाशी में उसके कपड़े और मोजे से डॉलर बरामद हुआ।

    अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि यह नकदी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दुबई जा रहे यात्री सुफियान शाहनवाज शेख को दी जानी थी। हालांकि, यात्री ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।