Representative Photo
Representative Photo

Loading

नागपुर. आरपीएफ और जीआरपी ने आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन में गांजा की तस्करी कर रहे यूपी के 2 आरोपियों को दबोच लिया. उनसे 12.255 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों में मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी फरमान असगर (38) और मोहम्मद आरिफ इकबाल मोहम्मद (30) का समावेश है.

आरपीएफ के सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में सीआईबी और सीपीडी की टीम बल्लारशाह से नागपुर के बीच आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण कर रही थी. एएसआई आर.के. भारती, कांस्टेबल जसवीर सिंह, गोवर्धन सवाई, कुमरे को बी-4 कोच की जांच के दौरान बर्थ क्र. 28-29 के नीचे रखे बैग से गांजा की दुर्गंध आई. संदेह होने पर नागपुर स्टेशन पर जानकारी दी गई.

आरपीएफ के इंस्पेक्टर आर.एल. मीना, सब इंस्पेक्टर पूजा सूर्यवंशी और जीआरपी की टीम ने नागपुर स्टेशन पर ट्राली बैग की तलाशी ली तो 12.255 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. 1.83 लाख रुपये का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच जीआरपी कर रही है.