Hunters Arrested

Loading

नागपुर. अवैध ढंग से पक्षियों का शिकार करने वाले 5 शिकारियों को वन विभाग की टीम ने दबोल लिया. आरोपियों से 20 मृत पक्षी समेत शिकार में इस्तेमाल हथियार जब्त किए गए. आरोपियों में रजेनलाल चमरू नुरूटी (33), मंगेशकुमार सोनू घुमुल (34) दोनों गड़चिरोली और सहदेव बासीराम नेताम (26), राजेशकुमार नाथू नेताम (29) एवं जलसिंह टुगेराम सोरी (19) तीनों छत्तीसगढ़ निवासियों का समावेश है. दक्षिण उमरेड वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मौजा बोरगांव के रीठी कृष्णा टाउन लेआउट में कुछ लोगों द्वारा पक्षियों का शिकार जारी था. वन विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया. इस दौरान 5 संदिग्धों को दबोचा गया. तलाशी में आरोपियों के पास से 15 मृत खारी पक्षी, 3 कबूतर, 1 वटवटया और 1 उल्लू बरामद हुआ. साथ ही पक्षियों के शिकार में इस्तेमाल किए गए गुलेल और छर्रे मिले. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सारा माल जब्त कर लिया गया.

3 दिन की फॉरेस्ट कस्टडी

आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण की धारा 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया. पांचों आरोपियों को उमरेड न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट द्वारा आरोपियों को 3 दिनों के लिए वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया. उप वनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा, सहायक वनसंरक्षक मनोज अशोक धनविजय के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुकेएम गजरे, वनपाल डीएस वावरे, पीएस वैद्य, वायटी ठवकर, आरपी लांजेवर, जीएस सहारे, पीएन नरवास, सीवी कोंपले, आरएस भांबोले, निखिल कातोरे, दिपक घरतकर आदि कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया.