Attempt to sell skin by hunting leopard, one arrested
File Photo

    Loading

    नागपुर. नागपुर और गोंदिया वन विभाग की टीम ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले वाले 5 आरोपियों को गोंदिया से गिरफ्तार किया. उनके पास से तेंदुए का खाल और पैंगोलिन(खवल्या मांजर) के अवयव बरामद किए गए हैं.

    आरोपियों में निखिल नीलकंठ अगड़े, कैलास काशीनाथ घुमके, हेमराज ओंकार उके, मिथुन चबीलाल घुमके, मनोज नारद मानकर शामिल हैं. दरअसल वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गोंदिया में तेंदुए के खाल की तस्करी होने वाली है. इसके बाद विशेष टीम का गठन कर जाल बिछाया गया.

    टीम ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनके पास तेंदुए की खाल, पैंगोलिन के 3.25 किलो अवयव तथा एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया. यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक (प्रा) नागपूर रंगनाथ नाईकडे, के मार्गदर्शन में पी. जी. कोडापे, विभागीय वन अधिकारी (दक्षता), नरेंद्र चांदेवार, सहायक वन संरक्षक उमरेड, वाई.डी. तदम, नीलेश तवाले, गणेश जाधव, दिनेश पड़वाल, विनोद शेंडे, सुधीर कुलूरकर, संदीप धुर्वे आदि ने किया. आगे की जांच प्रदीप पाटिल कर रहे हैं.