Murder,pune

Loading

नागपुर. मानकापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में चाकू से पत्नी की गर्दन रेत दी. इसके बाद पेट पर भी वार किया. कुछ देर बाद खुद ही उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका स्नेह कॉलोनी, प्रकाशनगर निवासी बिस्ताबाई चंद्रदयाल मसकुले (25) बताई गई.

पुलिस ने उसके पति चंद्रदयाल समलू मसकुले (26) को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें 3 वर्ष का बच्चा भी है. दोनों सिवनी (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए नागपुर आए थे. शाम 4 बजे के दौरान बच्चा भूख लगने के कारण बार-बार मां से खाना मांग रहा था. बिस्ताबाई उसके भोजन की तैयारी कर ही रही थी कि चंद्रदयाल का पारा गरम हो गया. उसने पत्नी के साथ गालीगलौज और विवाद शुरू कर दिया. कुछ देर में ही दोनों के बीच जमकर झगड़ा होने लगा.

चंद्रदयाल ने किचन में रखे चाकू से बिस्ताबाई की गर्दन पर वार कर दिया. खून की धार लग गई. इसके बाद भी उसने पेट पर चाकू से वार किया. बिस्ताबाई वहीं ढेर हो गई. कुछ देर बाद चंद्रदयाल ने लोगों से मदद मांगी. खुद ही उसे ऑटो में डालकर मानकापुर के निजी अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने जांच करते ही बिस्ताबाई को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मानकापुर की थानेदार शुभांगी वानखेड़े मौके पर पहुंचीं. डीसीपी जोन-2 राहुल मदने ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चंद्रदयाल को गिरफ्तार कर लिया.