Nagpur Corona Update

    Loading

    नागपुर. जिले में अब कोरोना के मरीज हर दिन तेजी से कम होते जा रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार अब सिर्फ 277 मरीज ही बचे हैं. उनमें से 248 सिटी के और 29 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. वहीं 19 नये पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 11 सिटी के और 8 ग्रामीण भागों के हैं. कुल 7,078 स्वैब टेस्ट में 19 ही संक्रमित पाए गए हैं. सबसे उत्साहजनक यह है कि जिले में इस महामारी से होने वाली मौतों का सिलसिला कुछ दिनों से बिल्कुल थम गया है.

    मंगलवार को 138 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं जिसके चलते रिकवरी रेट 98.05 प्रतिशत हो गया है. जिले के विविध अस्पतालों में अब 152 मरीज भर्ती हैं और 125 होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं.

    जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अभी भी कोविड प्रोटोकाल के नियमों का ईमानदारी से और कड़ाई से पालन करें ताकि थर्डवेव को जिले में प्रवेश ही नहीं करने दिया जाए.