Mahavitaran
File Photo

    Loading

    • 1.50 लाख ग्राहक हैं नागपुर परिमंडल में
    • 225 करोड़ रुपयों का है बकाया

    नागपुर. महावितरण ने अब ऐसे ग्राहकों के लिए अभय योजना शुरू की है जिनका बिजली कनेक्शन बकाया नहीं चुकाने के कारण स्थायी रूप से काट दिया गया है. ऐसे ग्राहकों से बकाया वसूली के लिए ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने ‘विलासराव देशमुख अभय योजना’ की घोषणा की है. बताया गया कि नागपुर परिमंडल में ही ऐसे करीब 1.50 लाख ग्राहक हैं जिनकी बिजली स्थायी रूप से काट दी गई है. इन पर करीब 225 करोड़ रुपयों का बकाया है.

    महावितरण की ओर से अपील की गई है कि ऐसे ग्राहक योजना का लाभ उठाएं. 1 मार्च से 31 अगस्त 2022 तक यह योजना जारी रहेगी और इसका लाभ कृषि ग्राहकों को छोड़कर सभी उठा सकते हैं. 31 दिसंबर 2021 के पूर्व जिन ग्राहकों की बिजली स्थायी तौर पर काट दी गई है वे इसका लाभ उठा सकते हैं.

    ग्राहकों को बकाया की मूल रकम एक साथ जमा करने पर ब्याज व विलंब शुल्क 100 फीसदी माफ किया जाएगा. हाईटेंशन कनेक्शन वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत और लघुदाब ग्राहकों को 10 प्रतिशत मूल रकम में अतिरिक्त छूट मिलेगी. ग्राहक मूल बकाया का 30 प्रतिशत रकम जमा कर बाकी का बाकाया 6 किस्तों में भी जमा कर सकता है. 

    …तो दर्ज होगा फौजदारी मामला

    महावितरण ने चेतावनी दी है कि जिन ग्राहकों के बिजली कनेक्शन स्थायी रूप काटे गए हैं और वे किसी पड़ोसी से बिजली कनेक्शन लेकर उपयोग कर रहे हों तो दोनों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा. नागपुर परिमंडल में जनवरी 2022 तक ऐसे ग्राहकों की संख्या 1,55,996 है जिन पर 225.97 करोड़ रुपये बकाया हैं. इनमें नागपुर ग्रामीण मंडल के 44,997 ग्राहकों पर 58.24 करोड़ रुपये, नागपुर शहर मंडल में 82.862 ग्राहकों पर 135.83 करोड़ रुपये, वर्धा मंडल में 28.137 ग्राहकों पर 31.90 करोड़ रुपयों का समावेश है. मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने संबंधित ग्राहकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है.