MLA Dilip Bankar

    Loading

    निफाड़: निफाड़ विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 20 गांवों (Villages) की नल जलापूर्ति योजना (Water Supply Scheme) के कार्यों के लिए जलजीवन मिशन योजना (Jaljeevan Mission Scheme) के तहत प्रशासनिक कार्य स्वीकृत कर 13 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले जिला पानी और स्वच्छता मिशन समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी, सहअध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मानद सदस्य के रूप में स्थानीक विधायक समिति ने जिले का बजट तैयार करते हुए निफाड चुनाव क्षेत्र के करीब 85 गांवों के विभिन्न विकास कामों को रिपोर्ट में समावेश किया गया था। 

    इसमें सायखेडा, उगांव, चाटोरी, नांदूर्डी, पालखेड, रानवड, मौजे सुकेणे, खेडे, दावचवाडी, शिवडी, वडाली नजिक, आहेरगांव, पिंपलगांव निपानी, दात्याणे, शिंपीटाकली, लोणवाडी, अंतरवेली, जिव्हाले, सुंदरपुर, मांजरगांव, पाचोरे वणी, भुसे गांवों के लिए नए नल कनेक्शन की योजना प्रस्तावित की गई है। 

    नई पाइपलाइनें बिछाने का होगा काम 

    इस प्रकार रेट्रोफिटिंग अ में आने वाली पानी आपूर्ति योजना को अधिक सक्षम करने के लिए पंपिंग मशीनरी की मरम्मत, अधिक वितरण पाइप लाइनें बिछाना के लिए मुखेड, बेहेड, चांदोरी, उंबरखेड, औरंगपुर, नारायण टेंभी, रामपुर, श्रीरामनगर, वावी, रौलस, खेरवाडी, शिरवाडे वणी, पंचकेश्वर, गोरठाण, तलवाडे, खानगांव थडी, कारसुल, देवपुर, सोनेवाडी खुर्द, सावली, दारणा सांगवी, म्हालसाकोरे, करंजी खुर्द, सावरगांव, चितेगांव, रसलपुर, रेडगांवों  का समावेश किया गया है। 

    नया जल स्रोत और टंकियों का होगा निर्माण

    वहीं, रेट्रोफिटिंग ब में आने वाली योजना के लिए नया स्त्रोत निर्माण करना, पानी की टंकी का निर्माण, पुरानी टंकियों की मरम्मत करना जैसे कामों के लिए शिंगवे, नैताले, कोठुरे, करंजगांव, चापड़गांव, शिवरे, सोनेवाडी बु., साकोरे, जलगांव, कुंभारी, काथरगांव, ओणे, कुरुडगांव, पिंपलस रामाचे, पिंपरी, सोनगांव, तामसवाड़ी, तारुखेडले, शिरसगांव, भेंडाली, रामनगर, महाजनपुर, थेरगांव, गोंडेगांव, औरंगपुर, वऱ्हेदारणा, लालपाडी, चेहडी खुर्द, नांदूर खुर्द, ब्राम्हणवाडे, कोकणगांव, दिक्षी, कुंदेवाडी (गीताकुंज) आदि गावों का ब वर्ग मरम्मत कार्यक्रम के अंतर्गत समावेश किया गया है। यह जानकारी तहसील के विधायक दिलीप बनकर ने दी।

    विधायक दिलीप बनकर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

    निफाड विधानसभा चुनाव क्षेत्र के 20 गांवों को जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत 13 करोड 84 लाख की निधि मंजूर करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, नाशिक के पालकमंत्री छगन भुजबल, पानी आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाब पाटील, पानी आपूर्ति और स्वच्छता राज्यमंत्री संजय बनसोड, जिला अधिकारी सूरज मांढरे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड, नाशिक जिला परिषद के ग्रामीण पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता भांडेकर और संबंधित विभागों के अधिकारी का निफाड़ तहसील की जनता की ओर से विधायक दिलीप बनकर ने आभार व्यक्त किया है।