
- अस्पतालों में आपूर्ति बहाल
नाशिक. पिछले हफ्ते कोरोना रोगियों (Corona patients) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की पूरे शहर में कमी थी। हालांकि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) के अनुसार शहर के 74 अस्पतालों और सिविल अस्पतालों (Civil hospitals) में आपूर्ति (Supply) बहाल कर दी गई है और अब पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
पिछले हफ्ते, राहुल दिवे ने स्थायी समिति को शिकायत की थी कि बिटको अस्पताल में भर्ती एक नगरसेवक को रेमेडिसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) नहीं मिल रहा था। उसके बाद मनपा ने ठाणे जिला अस्पताल से एक हजार इंजेक्शन मंगाने का आदेश दिया था। रेमडेसिविर के पर्याप्त स्टॉक अब जिले भर में उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार की शाम तक सिविल अस्पताल सहित जिले के सभी 74 कोविड अस्पतालों में 5771 उपचार योग्य इंजेक्शन उपलब्ध थे। उससे पहले 6768 इंजेक्शन 16 दिसंबर को और 6780 इंजेक्शन 17 दिसंबर को उपलब्ध थे। इसलिए अब रेमेडिसविर (Remedicivir) की कमी नहीं होगी, ऐसी सूचना खाद्य और औषधि प्रशासन ने दी है।
कोविड के इंजेक्शन की मांग में भी कमी आई है, क्योंकि कोविड रोगियों की संख्या कम हो रही है। सितंबर-अक्टूबर में प्रतिदिन 600 से 800 इंजेक्शन की आवश्यकता थी, लेकिन अब 70 से 80 इंजेक्शन प्रति दिन की मांग है। इसलिए अब आपूर्ति मांग से अधिक है। सरकार ने जिले में दो स्थानों पर सस्ती दर पर रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। रेमेडिसविर इंजेक्शन नाशिक ज़िले में सिर्फ 2360 रुपये में उपलब्ध है।
रेमेडिसविर की आपूर्ति मांग से अधिक है। पिछले महीने औरंगाबाद, ठाणे से इंजेक्शन मंगवाया गया था। लेकिन, अब जब दवा कंपनियों से आपूर्ति सुचारू है, तो निजी कोविड अस्पतालों में भी प्रचुर मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
-मधुरी पवार, सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन
तारीख सिविल अस्पताल अन्य कोविड अस्पताल वितरक कुल इंजेक्शन
16 दिसंबर – 1196 – 3083 – 2489 – 6768
17 दिसंबर – 1154- 3137- 2489- 6780
18 दिसंबर – 870- 2900 – 2001 – 5771