सर्वधर्म प्रार्थना बनी एकता की प्रतीक

    Loading

    सुरगाणा : जाति धर्म (Caste Religion) के बीच टकराव के वर्तमान माहौल में सुरगाणा में एकता (Unity की मिसाल पेश की गई। यहां रहने वाले सभी समाज से लोगों ने सामाजिक एकता परिचय देते हुए सामूहिक प्रार्थना (Congregational Prayer) का आयोजन किया। इस मौके पर हिंदू लोगों ने मक्का-मदीना (Mecca-Medina) और मुस्लिम लोगों ने हनुमान (Hanuman) की फोटो हाथ में लेकर समाज में हम सब एक हैं, का संदेश प्रसारित किया। हिंदू (Hindu), मुस्लिम (Muslim), सिख (Sikh), ईसाई (Christian) समेत अन्य सभी जाति-धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। इस लक्ष्य को सामने रखकर यहां के वन कर्मियों (Forest Workers) के पुराने निवास स्थान पर सर्वधर्म प्रार्थना (All Religion Prayer) सभा का आयोजन किया जा रहा है। 10 मई से शुरू हुआ यह आयोजन 10 जून तक चलेगा। एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में भजन, कीर्तन, प्रवचन, प्रकृति पूजा की जाएगी। 

    सभी जाति – धर्म के लोगों को एकजुट करने के लिए यहां के वन विभाग के पुराने आवासों के सामने सभी धर्मों की प्रार्थना के आयोजन को बहुत ही सराहनीय पहल बताया जा रहा है। इस सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में देश में जाति और धर्म के नाम पर दरार को देखते हुए ये सभी सामाजिक एकता कार्यक्रम समाज के सभी सदस्यों की ओर से एक महीने के लिए आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर मौलाना अबू शेख, अकील पठान, राजूबा शेख, धर्मेंद्र पगरिया, संतोष बागुल, वसंत बागुल, डेनियल गांगुर्डे, माइकल भोए, जॉन, योगेश थोरात, राहुल गावित, कान्हा हिरे, परसराम गावित, रहीम वाणी, नबू गोरी, शाकिर खान आदि समुदाय के नागरिक उपस्थित थे।