CCTV
File Photo

    Loading

    नाशिकरोड :  महिलाओं (Women) की सुरक्षा (Safety) के लिए प्रभाग क्रमांक 18 में विविध इलाकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में 6 कैमेरे अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिए।  इस मामले में स्थानिय महिलाओं ने नाशिकरोड पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस निरीक्षक गणेश न्याहलदे को ज्ञापन सौंप कर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। 

    राजराजेश्वरी रोड, पुराना सायखेडा रोड, कैनॉल रोड, सोसाइटी रोड परिसर में महिलाओं का मंगलूत्र छिनना, महिला और युवियों से छेड़खानी, दुर्घटना के बाद फरार होने, परिसर में दहशत फैलाने के मामलों में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई थी, जिसे ध्यान में रखकर परिसर में सीसीटीवी लगाने की मांग महिलाओं के माध्यम से कि जा रही थी।  जिसके बाद नगरसेवक विशाल संगमनेरे ने प्रभाग में 28 इलाकों में 200 सीसीटीवी कैमरे अपने निजी खर्च से लगाए थे।  इसके बाद महिला छेड़खानी, चैनस्नेचिंग जैसी घटनाए कम हुई थी। 

    इस बीच असमाजिक तत्वों ने पूर्वांचल कॉलोनी, ढिकलेनगर कैनॉल रोड, ययाती नगर में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरों की तोड़फोड़ की।  इसके बाद महिलाओं में अक्रोश देखने को मिला।  जिन्होंने पुलिस निरीक्षक गणेश न्याहालदे, सहायक निरीक्षक योगेश पाटिल से मुलाकात करते हुए बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और परिसर में गश्त बढ़ाने की मांग की।  इस दौरान प्रमिला नावकर, प्रिया सोनवणे, मीनाक्षी काले, शीतल जाधव, अस्मिता रनशेवरे, सुमन संगमनेरे, सुनीता चव्हाण, सिंधू वारडे, आशा चौधरी, मनीषा जोंधले आदि महिला उपस्थित थी।