पुणे में दो किलो सोने के गहने चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

    Loading

    पुणे: धानोरा में सोनार के घर से 85 लाख रुपए के दो किलो सोने (Gold) के गहने (Ornaments) चोरी करने के मामले में चार चोरों को विश्रांतवाडी पुलिस (Vishrantwadi Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इस मामले में मुकेश गोमाराम चौधरी (22), रमेश रामलाल चौधरी (27), भगाराम गोमाराम चौधरी (38), जेठराम कृष्णाजी चौधरी (38) को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी कस्टडी में लिया गया है। 

    चोरी किए गए गहनों में से करीब 56 लाख रुपए कीमत का एक किलो 406 ग्राम सोने का गहना विश्रांतवाडी पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों से बरामद कर लिया है।

    चोरी की दर्ज कराई थी शिकायत

    सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अजय चांदखेडे से मिली जानकारी के अनुसार, धानोरी भैरवनगर के सोनार के घर से 10 जनवरी की सुबह 85 लाख रुपए कीमत का दो किलो 81 ग्राम सोने के गहने चोरी होने के मामले में विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई थी। इसी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।