जानें कब करेगा पुणे आरटीओ 57 वाहनों करेगा ई-नीलामी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

    पुणे: मोटर वाहन कर का भुगतान नहीं करने वाले और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के तहत जब्त किए गए 57 वाहनों की सार्वजनिक ई-नीलामी (Public E-Auction) क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Pune RTO) द्वारा 13 फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजित की गई है। आरटीओ, पुणे, आलंदी रोड कार्यालय और वाघेश्वर स्टैंड के परिसर में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए वाहन उपलब्ध हैं। इनमें पर्यटक टैक्सी, बसें, हल्के परिवहन वाहन और रिक्शा शामिल हैं।  नीलामी की तिथि तक कर भुगतान का अवसर रहेगा। 

    ई-नीलामी के लिए वाहनों की सूची, सूचना के लिए पुणे आरटीओ के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी पोस्ट की गई है।  साथ ही नीलामी की नियम और शर्तें 6 फरवरी से उक्त वेबसाइट के साथ-साथ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध रहेंगी।  सार्वजनिक ई-नीलामी 7 से 9 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5  बजे तक वेबसाइट पर खुली रहेगी।  ई-नीलामी में केवल जीएसटी धारक ही भाग ले सकेंगे। 

    मनीऑर्डर आरटीओ पुणे के नाम से जमा करना होगा

    क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हल्के वाहनों के लिए 25,000 रुपए और भारी वाहनों के लिए 50,000 रुपए का मनीऑर्डर ‘आरटीओ पुणे’ के नाम से जमा करना होगा। इन वाहनों को सार्वजनिक ई-नीलामी के माध्यम से ‘जैसा है’ के आधार पर बेचा जाएगा। उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और कराधान प्राधिकारी के पास बिना कोई कारण बताए ई-नीलामी को रद्द करने या स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित है। उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी है।